Shah Rukh in Davos receives Annual Crystal Awards, Watch Full speech | वनइंडिया हिंदी

2018-01-23 100

Bollywood’s top actor Shah Rukh Khan arrived in Davos, Switzerland to receive 24th Annual Crystal Awards at World Economic Forum. The actor received award for his work towards women and children’s rights in India. The other awardees are Cate Blanchett and Elton John. Shahrukh Khan thanked his wife, sister and daughter for making it possible for the actor to achieve this honour. The Badshah of Bollywood was conferred this award for his humanitarian work to help acid attack victims. Watch Shahrukh Khan's full speech while accepting the Annual Crystal Awards.

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम सम्मेलन में क्रिस्टल पुरस्कार से नवाजा गया... शाहरुख खान को यह पुरस्कार 24वें वार्षिक क्रिस्टल पुरस्कार समारोह में भारत में बाल और महिला अधिकारों की हिमायत करने के लिए दिया गया.... इस दौरान शाहरुख खान ने जो स्पीच दी उसने सबका दिल जीत लिया... उन्होंने कहा, ‘किसी की सेवा करना हमारी पसंद नहीं बल्कि हमारा काम है, जिसे हमें पूरा करना है... शाहरुख ने कहा, ‘मैं अपनी बेटी, बहन और पत्नी को धन्यवाद कहना चाहता हूं... उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया और मुझे विनम्रता सिखाई... मुझे यहां सम्मानित करने के लिए मैं धन्यवाद कहना चाहता हू्ं, दावोस का… नमस्कार और जय हिंद...